
REPORT – LALIT PANDIT/NOIDA
नोएडा पुलिस ने शराबियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थलों के पास शराब पीते हुए 36 शराबियों को अपनी हिरासत में लिया है।
दरसल जब पुलिस चैकिंग शराबियों के खिलाफ चैकिंग कर रही थी तो सेक्टर 94 से 21 और सेक्टर 29 से 15 शराबी पकड़े जो सार्वजनिक स्थल के पास कार में बैठकर शराब पी रहे थे।
पुलिस स्टेशन में खड़े तस्बीरों में दिखने वाले ये सभी वो शराबी है जो नोएडा में जगह जगह सार्वजनिक स्थलों जहां बड़े बड़े अक्षरों में लिखा रहता है कि यहां शराब पीना मना है.
उन्ही जगह पर ये लोग अपनी अपनी गाडिओं में बैठकर शराब पी रहे थे।
महोबा में 16 वर्षीय छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए देर रात सेक्टर 94 से 21 शराबी और सेक्टर 29 से 15 शराबिओं को पीते हुए पकड़ा है।
जिनको पुलिस हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।