बुलंदशहर पुलिस का शूटआउट ऑपरेशन जारी, ईनामी बदमाश शहजाद गिरफ्तार

REPORT – कपिल सिंह/बुलंदशहर

यूपी के योगी राज में बुलंदशहर पुलिस का शूटआउट ऑपरेशन जारी है। बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस ने मोबाइल फोन और स्कूटी लूटकर भाग रहे 25 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई.

मुठभेड़ के दौरान ही मेरठ के इनामी बदमाश शहजाद के पैर में गोली लगी है, जिसे  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लूटेरे से 1 तमंचा, कई कारतूस, और स्कूटी बरामद की है।

शूटआउट ऑपरेशन

बुलंदशहर के जिला अस्पताल में भर्ती ये 25 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश शहजाद है, जिसके पैर में  खुर्जा पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है ।

दरअसल बुलंदशहर में देर रात को दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे के लिंक रोड पर कोतवली खुर्जा सिटी इलाके में शहजाद अपने एक साथी आसिफ के साथ मोबाइल फोन लूटकर भाग रहा था.

वायरलेस पर लूट की खबर से खुर्जा पुलिस सतर्क हो गयी और लइंक मार्ग पर लाल स्कूटी देख पुलिस ने जैसे ही बदमाशो की घेराबंदी तो शहजाद व उसके साथी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

बुलन्दशहर में तेज़ रफ़्तार स्कूल वैन अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, डेढ़ दर्जन बच्चे घायल

मुठभेड़ के दौरान शहजाद के पैर में गोली लगी है पुलिस ने शहजाद  के कब्जे से एक स्कूटी, तमंचा व कई जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। शहजाद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र का रहने वाला है और एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज तक बताये जा रहे हैं।

LIVE TV