वाहन चोर गैंग के 5 लोग हुए गिरफ्तार, बरामद हुईं 6 बाइक !

रिपोर्ट – अमित भार्गव

मथुरा : अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार | 6 चोरी की बाइक बरामद | बरसाना थाना इलाके के गोवर्धन रोड से हुई गिरफ्तारी | यूपी, हरियाणा में देते थे वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम |

बरसाना पुलिस ने 5 अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है | यह गैंग यूपी और हरियाणा में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था | इस गैंग पर यूपी हरियाणा से वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं |

पकड़े गए शातिर चोर वाहनों को सस्ते दामों में फर्जी आरसी बनाकर भेज दिया करते थे | बरसाना पुलिस को सूचना मिली कि गोवर्धन रोड पर कुछ शातिर बदमाश चोरी के वाहनों को बेचने के लिए जा रहे हैं |

 

दिल्ली : औद्योगिक इलाके झिलमिल में एक फैक्ट्री में लगी आग,मचा हड़कंप !

 

तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गोवर्धन रोड से पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया | पकड़े गए शातिर वाहन चोरों में हुकुम निवासी पैखलूं ,चंद्रपाल निवासी हाथिया ,जितेंद्र निवासी नंदगांव ,अशोक निवासी राल,  मनीराम निवासी वृंदावन है जिनके कब्जे से पुलिस ने 6 वाहन भी बरामद किए हैं |

पुलिस पकड़े गए शातिर बदमाशों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने कहां-कहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया और कौन-कौन लोग उनके गैंग में शामिल हैं | साथ ही पकड़े गए शातिर चोरों के आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में पुलिस जुटी है |

 

LIVE TV