बिहार के डेयरी प्लांट के वेस्ट वाटर टैंक में 12 साल के मासूम की गिरकर हुई मौत !
बिहार के गया में एक डेयरी प्लांट के वेस्ट वाटर टैंक में 12 साल का लड़का गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय लड़का सुधा डेयरी प्लांट के वेस्ट वाटर टैंक में अचानक गिरा.
इसके बाद उसको टैंक से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया है. इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड एक डेयरी को-ऑपरेटिव संघ है. इसकी स्थापना 1983 में बिहार सरकार द्वारा की गई थी.
Bihar: A 12-year-old boy who fell in a waste water tank of Sudha Dairy Plant in Gaya, was rescued and taken to hospital where he was declared brought dead. pic.twitter.com/xZdQvZCGws
— ANI (@ANI) July 14, 2019
इसके सभी उत्पाद सुधा डेयरी के नाम से बाजार में बिकते हैं. को-ऑपरेटिव को 1983 में विभिन्न स्थानीय दुग्ध संघों के काम में समन्वय स्थापित करने के लिए स्थापित किया गया था.
सुधा की स्थापना श्वेत क्रांति का परिणाम थी. इसके अलावा मिल्क फेडरेशन नालंदा जिले के बिहार शरीफ में पूरी तरह से स्वचालित डेयरी प्लांट संचालित करता है, जो 2013 में खोला गया था. सुधा करीब 4 से 5 हजार लीटर दूध यूएचटी और अन्य उत्पादों के जरिए प्रति महीने बेचता है.