BJP विधायक की बेटी ने भाग कर की शादी, बेटी के बनाए वीडियो पर बोले विधायक, कहा- ‘मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा’ !  

रिपोर्ट – कुमार रहमान

बरेली : बीजेपी विधायक की बेटी के वीडियो वायरल मामले पर विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल ने अब जाकर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि मीडिया में मेरे खिलाफ जो ख़बरें चल रही हैं वो गलत हैं। वहीं एसएसपी ने भी विधायक की बेटी को सुरक्षा देने की बात कही है।

विधायक राजेश मिश्रा का कहना है कि मैंने किसी को जान से मारने की धमकी नही दी। बेटी को पूरा फैसला लेने का अधिकार है।

मैंने और मेरे किसी परिवार के ब्यक्ति ने बेटी और उसके पति को कोई जान से मारने की धमकी नही दी। मीडिया में चल रही बाते गलत है। मैं अपने क्षेत्र की जनता की सेवा और सदस्यता अभियान में लगा हूँ।

पूर्व विधायक के बेटों के उत्पीड़न से परेशान होकर, की खुदकुशी

 

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी की शादी के वीडियो मामले पर बरेली के एसएसपी ने कहा की बरेली पुलिस किसी के दबाब में नही है।

उन्होंने कहा कि लड़की और उसके पति को हम 100 प्रतिशत सुरक्षा देंगे, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर एसएसपी मुनिराज ने कहा कि अगर कोई लिखित शिकायत आती है तो फौरन एक्शन लेंगे।

गौरतलब है कि विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा अपने प्रेमी अजितेश के साथ 3 जुलाई को इलाहाबाद चली गई और वहां जाकर मंदिर में शादी कर ली।

इतना ही नही साक्षी और उसके पति ने वीडियो जारी कर विधायक पिता से अपनी जान को खतरा बताया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। वही लड़के का पूरा परिवार घर पर ताला डालकर कहीं चला गया है।

 

LIVE TV