शी चिनफिंग उत्तर कोरिया के विवाद को लेकर ट्रंप को दी ये राय

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उत्तर कोरिया के प्रति ‘‘लचीलापन दिखाने’’ का अनुरोध किया है।

शी ने ट्रंप से उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंधों में ‘‘शीघ्र’’ ढील देने को कहा है। शी ने यह अनुरोध पिछले सप्ताह जी-20 शिखर वार्ता के दौरान किया। चीन के विदेश मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

वांग यी ने संवाददाताओं से कहा कि शी ने अमेरिका से उत्तर कोरिया के प्रति लचीलापन दिखाने और उससे वार्ता करने को कहा।

लोहिया अस्पताल में हुई लापरवाही से 2 नन्हे बच्चों ने तोड़ा दम, बुखार से थे पीड़ित !

उन्होंने बताया कि शी ने अमेरिका से कहा कि वह उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंधों में शीघ्र ढील दे तथा बातचीत के जरिये एक दूसरे की चिंताओं का समाधान खोजे।

LIVE TV