
बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की सुनवाई मंगलवार को यूके के हाई कोर्ट में होगी. विजय माल्या ने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट द्वारा प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ याचिका को खारिज करने को चुनौती दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुनवाई में अगर विजय माल्या की अपील खारिज हो जाती है तो अगले 28 दिन में उसका भारत प्रत्यर्पण हो सकता है.
यह बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्योंकि एजेंसियां संकेत दे रही हैं कि उसे बहुत जल्द प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर याचिका खारिज भी हो जाती है तो माल्या के पास इंटरनेशनल कोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोगों के सामने जाने का विकल्प होगा.
इससे पहले लंदन के एक कोर्ट ने विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पित होने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था. माल्या ने कोर्ट में अपील की थी कि उसे भारत प्रत्यर्पित न किया जाए.
सत्र शुरू होने से पहले ही यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं एग्जाम टाइम टेबल ! ऐसे करें चेक…
माल्या ने कोर्ट में अपील की थी कि उसे भारत प्रत्यर्पित न किया जाए. कोर्ट ने माल्या की याचिका को एक सिरे से खारिज कर दिया.
विजय माल्या ने ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद के उस निर्णय के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी थी.
गौरतलब है कि भारतीय बैंकों से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी विजय माल्या जांच के दौरान ही मार्च 2016 में लंदन भाग गया था.
माल्या को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय जांच एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं. दिसंबर 2018 में लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने माल्या को भारत भेजने का फैसला सुनाया था.