
REPORT- ARJUN VARSHNEY/ALIGARH
जनपद के थाना अकराबाद में बीजेपी कार्यकर्ता को लूट के बाद बदमाशों ने गोली मार दी. हमलावरों की संख्या करीब 8 बताई जा रही है. पीड़ित की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.
मृतक राजेश के भाई ने जानकारी देते हुए बताया की उनके भाई अकराबाद से पेमेंट लेकर चले थे। उसी दौरान 8 से 9 की संख्या में आए.
हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें भाई के 3 गोलियां लगीं उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मेरे भतीजे के गोली गर्दन से बच कर निकल गई। गोली मारने के बाद लोग रुपयों से भरे दो बैग भी लूटकर ले गए।
जरा गौर से पढ़िए! जय श्रीराम और वंदे मातरम को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का ये बयान
ये अकराबाद से पेमेंट लेकर आ रहे थे। इनका अच्छा व्यापार है। भाजपा के कार्यकर्ता भी हैं ये। उसी समय गाड़ी पीछे लगी थी। कार को ओवरटेक करने के बाद इनके गोली मार दी। साथ ही रुपयों से भरा बैग लूटकर बदमाश चले गए। अकराबाद मोड़ के पास ये घटना हुई है।
घटनाक्रम पर डिप्टी एसपी ने बताया कि लूट की घटना को बदमाशों द्वारा कौड़ियागंज पर अंजाम दिया गया है। काले कलर की अर्टिगा कार सवार लोगों ने गोलियां मारी है।