
रिपोर्ट: कुमार रहमान/बरेली
बरेली में जिला योजना समिति की बैठक करने पहुंचे बरेली के प्रभारी और कानून मंत्री बृजेश पाठक ने मेरठ में पलायन मामले को गभीरता से लिया है. साथ ही यूपी की कानून व्यवस्था को सही ठहराते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है.
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने मेरठ में पलायन मामले पर बयान देते हुए कहा कि पलायन की जो घटना है वो सबसे पहले कैराना में हुई थी. उस वक्त भाजपा ने इस घटना को गंभीरता से लिया था.
उसके बाद पलायन रुका और लोग वहां आकर रह रहे हैं. मेरठ का विषय मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है. उस प्रकरण को भी सरकार ने गंभीरता से लिया है और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
कानून व्यवस्था पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है, कोई नीति नहीं है. पूरी तरह से फेल हुए लोग हैं.
अब Whatsapp से करें म्यूचुअल फंड की शुरुआत, ऐसे करें अप्लाई
पहले अपराधों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता था. अब शत-प्रतिशत अपराधों की एफआईआर हो रही है. अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो रही है.
जो ऑर्गेनाइज क्रिमिनल थे उनका नेटवर्क ध्वस्त कर दिया गया है. जो पेशेवर अपराधी थे वो जेल में हैं. यूपी से बाहर हैं…. हमीरपुर जैसी घटना हमारे लिए चिंता का विषय है.