
गर्मी का मौसम आते ही हम सभी को अपनी स्किन और बॉडी का खास ध्यान रखना चाहिए। बॉडी को हमेशा हाइड्रेट रखना चाहिए। जिसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। बहार से आ कर हमें एक दम एसी के पास नहीं जाना चाहिए। हमेशा घर से निकलने से पहले सन स्क्रीन जरूर लगाएं। ऑइल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल न ही करें तो ज्यादा बेहतर है।

बतादें की हमें गर्मियों में क्या करना चाहिए। इसके अलावा गर्मी मे जो हमारी टेंशन होती है वो है मेकअप। इस मौसम में मेकअप अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज होता है।
गर्मियों में हमें लिक्विड फॉउंडेशन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर इसे लगाकर हम घर से बहार निकालते हैं तो पसीने से सारा फॉउंडेशन बेकार हो सकता है। जितना हो सके हमें गर्मी में नेचुरल लुक को ही अपनाना चाहिए। आइए सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अग्रिका कालरा से जानते हैं इस साल के समर मेकअप ट्रेंड जो गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट हैं और आपके लुक में भी जान डालने का काम करेंगे।
ग्लॉसी लिप्स के साथ मेटैलिक आईशैडो –
यह लुक इवनिंग पार्टी के लिए परफेक्ट है। हमेशा मैटेलिक आईशैडो लगाने से पहले आंखों पर प्राइमर लगाना न भूलें। अपने लुक को एन्हांस करने के लिए आप दो मेटैलिक कलर्स के कॉम्बिनेशन के साथ अपने ऑय मेकअप के साथ खेल सकती हैं। ग्लॉसी लिप्स मैटेलिक आईशैडो परफेक्ट कॉम्बिनेशन में से एक है जिसे आप अप्लाई कर पार्टी रॉक कर सकती हैं।
डीयुई मेकअप लुक –
जो लोग नेचुरल रेडिएंट लुक को पसंद करते हैे उन लोगो के लिए डीयुई मेकअप लुक एक अच्छा ऑप्शन है। इस तरह के मेकअप के साथ आप इवनिंग पार्टी या फिर अपने दोस्तों के साथ हैंगऑउट के लिए भी कैरी कर सकती हैं। इस लुक को पाने के लिए मैट प्राइमर लगाने के बाद एक लाइटनिंग, लाइटवेट फाउंडेशन लगाएं। पीच टोन ब्लश का उपयोग करें और अंत में पाउडर लगाएं और इस लुक के साथ आप आउटिंग के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
रोजी मेकअप लुक-
यह मेकअप लुक आपको फ्रेश और रेडिएंट लुक देता है। आप इस लुक को ऑफिस के लिए भी अपना सकते हैं, क्योंकि यह लुक काफी हद तक नेचुरल ग्लोइंग लुक देने में आपकी मदद करता है। इस लुक को पाने के लिए प्राइमर लगाने के बाद मैट फाउंडेशन लगाएं। अपने चीक्स पर पिंक या फिर पीच ब्लश का इस्तेमाल करें। अपने इस मेकअप लुक को स्थिर और लॉन्ग-लास्टिंग बनाए रखने के लिए अंत में मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल ज़रूर करें।
यह मेकअप लुक आपको फ्रेश और रेडिएंट लुक देता है। आप इस लुक को ऑफिस के लिए भी अपना सकते हैं, क्योंकि यह लुक काफी हद तक नेचुरल ग्लोइंग लुक देने में आपकी मदद करता है। इस लुक को पाने के लिए प्राइमर लगाने के बाद मैट फाउंडेशन लगाएं। अपने चीक्स पर पिंक या फिर पीच ब्लश का इस्तेमाल करें। अपने इस मेकअप लुक को स्थिर और लॉन्ग-लास्टिंग बनाए रखने के लिए अंत में मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल ज़रूर करें।
वेट मेकअप लुक-
यह मेकअप लुक आपको एक परफेक्ट दीवा का लुक देता है। आप इस मेकअप लुक को शादी, फंक्शन या किसी पार्टी के लिए चुन सकते हैं। ग्लॉसी आईशैडो के साथ वेट हेयर इस लुक के साथ परफेक्ट लगेंगे। इसके साथ स्मोकी आईज मेकअप एक अच्छा कॉम्बिनेशन में से एक है। गोल्डन हाइलाइटर के साथ अपने इस लुक को एनहान्स करें।