प्रो कबड्डी लीग : पटना में आज भिड़ेंगे बुल्स-मुम्बा, पाइरेट्स-वॉरियर्स

प्रो कबड्डी लीगपटना| स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन के चौथे चरण के दूसरे दिन शुक्रवार को पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में दो मैच खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में बेंगलूरू बुल्स का सामना यू मुम्बा से होगा जबकि दूसरे मैच में मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा।

पाइरेट्स ने गुरुवार को अपने घर में खेले गए इस सीजन के पहले मैच में बुल्स को 31-25 से हराकर आठ टीमों की तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। पाइरेट्स की यह लगातार चौथी जीत है।

दूसरी ओर, बुल्स ने अब तक छह मैच खेले हैं और तीन जीते हैं। उसे दो मैचों में हार मिली है जबकि एक मैच टाई रहा है। यह टीम 19 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है।

बीते साल की उपविजेता यू मुम्बा शुक्रवार को होने वाले पहले मैच में बुल्स को हराकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है।

मुम्बा ने अब तक छह मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में उसे हार मिली है जबकि तीन मे जीत मिली है। उसके खाते में 17 अंक हैं और वह तालिका में पांचवें स्थान पर है।

सीजन-4 में अब तक सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली वॉरियर्स टीम भी पटना में दूसरी जीत के साथ तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी लेकिन उसके लिए यह काफी कठिन होगा क्योंकि उसका सामना मेजबान टीम से होगा, जो लगातार चार जीत के साथ काफी मजबूत दिख रही है।

दिन का पहला मैच रात 8 बजे और दूसरा मैच रात नौ बजे से खेला जाएगा। इन मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा।

LIVE TV