
रिपोर्ट – कुमार रहमान
बरेली : उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे समेत देर रात दो लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई | जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
घायल को पुलिस ने सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है | हादसा नेशनल हाइवे 24 पर फरीदपुर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ | बेटे की मौत की खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है |
दरअसल, उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का बेटा अंकुर अपने अन्य साथियों के साथ गोरखपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से जा रहे थे |
तमंचे की नोंक पर बदमाशों ने की सवा लाख की लूट, कोतवाली से चंद क़दमों की दूरी पर दिया अंजाम !
कार बरेली के फरीदपुर में जैसे ही पहुंची तो वहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई | इससे कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया और कार सवार सभी चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे अंकुर समेत दो की मौत हो गई | जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है |