अवैध रेत की तस्करी को लेकर विधायक के बयान से राजनीतिक सुगबुगाहट तेज…

रिपोर्ट- अमर सदाना

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ । जिले में रेत का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है वही अवैध रेत को लेकर राजनीति शुरू हो गई है अवैध रेत की तस्करी को लेकर विधायक के बयान से राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई हैं..वही अवैध रेत तस्करी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है भाजपा ने भी अवैध रेत को लेकर विधायक को आढ़े हाथों लिया है।

अवैध रेत

रेत की अवैध परिवहन और तस्करी जिले में सुर्खियों पर हैं इसकी लगातार जिला प्रशासन से शिकायत कांग्रेस और भाजपा दोनों राजनीतिक पार्टियों ने की इसके बाद संबंधित विभाग अब जाकर इन अवैध रेत खदानों में छापामार कार्रवाई कर रही है।

अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई हैं अवैध रेत तस्करी जिले में सुर्खियों पर है जिले में डोंगरगांव ब्लॉक में लगातार अवैध रेत तस्करी को लेकर शिकायतें आ रही हैं अब इसमें डोगरगांव के कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू का नाम सामने आ रहा है डोगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने अवैध रेत को लेकर अपने एक बयान में फंसते नजर आ रहे हैं इसमें उन्होंने कहा है कि किसानों को रेत की जरूरत है।

शपथ लेने के बाद नुसरत जहां ने किया कुछ ऐसा कि होने लगी सोशल मीडिया पर तारीफ़

पिछले साल रेत खदानों की स्वीकृति मिली थी लेकिन इस बार आचार संहिता और चुनाव की वजह से रेत खदानों का परमिशन नहीं मिला वही डोंगरगांव क्षेत्र में दो खदाने शासन से स्वीकृत हुई थी हम चाहते थे कि किसानों को रेती सस्ते में मिले जिससे किसानों को अपने घरों में प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय जैसी योजनाओं के लिए सस्ते में रेत मिल सके किसके लिए मैंने सस्ती रेत उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था करने का प्रयास किया और खदाने चालू करवाई लेकिन बाद में जब खदानों में अव्यवस्था दिखी तब मैंने खदानें बंद करा दी वहीं अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर विधायक ने कहा की विपक्ष अपने गिरेबान मे देखे न खदान मेरा परिवार चला रहा है न मै और जो पांच साल से हुआ है वो सभी लोग जानते है बताने की जरुरत नहीं है। वही इसमें देखने वाली है बात है कि क्या विधायक अपनी मर्जी से बिना विभाग के परमिशन कोई भी रेत खदान चालू या बंद कर आ सकता है इसको लेकर अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।

 

 

LIVE TV