10 रुपये का लालच देकर चार साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, आरोपी मौके से फरार
REPORT-ARJUN VERSHNEY/ALIGARH
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने छत पर खेल रही मासूम को 10 रुपये का लालच देकर दुष्कर्म कर डाला और मौके से फरार हो गया। घटना बुधवार की रात की है। शनिवार की देर रात आरोपित को उन्होंने पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
दरअसल अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के एक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति की 4 साल की मासूम बेटी अन्य बच्चों के साथ बुधवार रात खेल रही थी। पड़ोसी व ताला नगरी में काम करने वाला फय्यूम हसन आ गया।
मासूम को बहाने से बुलाया फिर छत पर ही बने कमरे में ले जाकर हवस का शिकार बना डाला। मासूम चीखी-चिल्लाई और खून से लतपथ हो गई। आरोपित ने उसे धमका कर चुप करा दिया। फिर 10 रुपये का लालच देकर कहा कि किसी को कुछ मत बताना कोई पूछे भी तो बता देना कि सहेली ने धक्का मारकर गिरा दिया। आरोपित घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
मासूम रोती हुई घर पहुंची तो उसने डर से किसी को कुछ नहीं बताया। खून से कपड़े सने हुए थे तो परिजनों ने सोचा कि खेलते में बच्ची गिर गई होगी। पास के ही निजी चिकित्सक से मरहम पट्टी करा दी। अगले दिन मासूम ने अपनी मां को युवक की करतूत बता दी।
नीम की पत्तियां करेंगी कई बिमारियों का इलाज, जानिए कैसे और कब करें इनका सेवन…
यह सुनकर उसके होश उड़ गए उसने सारी बातेन अपने शौहर को बताई। आरोपित को खोजा गया लेकिन वह घर से फरार मिला। शुक्रवार रात आरोपी जैसे ही घर पहुंचा उसे लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई करते हुए कमरे में बंद कर पूछताछ की।
आरोपित ने उन्हें कुछ भी नहीं बताया। शनिवार शाम को लोगों ने फिर से फय्यूम से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बयां कर दी। लोगों ने उसे जमकर पीटा बड़ी संख्या में लोग उसे थाने लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मासूम के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व *पास्को* एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है मासूम का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है।