
नयी दिल्ली। हॉस्पिटलिटी कंपनी ओयो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी योजना अगले कुछ साल में अमेरिका में 30 करोड़ डॉलर यानी करीब 2,085 करोड़ रुपये निवेश करने की है।
ओयो होटल्स एंड होम्स ने एक बयान में कहा कि वह अभी डलास, ह्यूस्टन, अगुस्ता, अटलांटा और मयामी समेत अमेरिका के 35 शहरों में 50 से अधिक होटलों का परिचालन कर रही है। उसने कहा कि वह जल्दी ही न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और सान फ्रांसिस्को जैसे शहरों में परिचालन का विस्तार करने वाली है।
अगर रावण के ये 5 सपने पूरे हो जाते, तो… कुछ और ही तस्वीर होती इस दुनिया की…
कंपनी ने कहा कि वह औसतन प्रति दिन एक होटल जोड़ने की योजना बना रही है। यह दो ब्रांडों ओयो होटल्स और ओयो टाउनहाउस के जरिये होगा।