भारतीय गेंदबाज ‘जसप्रीत बुमराह’ इस खूबसूरत अभिनेत्री के प्यार में हुए गिरफ्तार
अक्सर एक्ट्रेस और क्रिकेटर के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियों में आती रहती है। विराट कोहली-अनुष्का शर्मा से लेकर हरभजन सिंह-गीता बसरा तक कई क्रिकेटर और एक्ट्रेस का नाम साथ में जुड़ चुका है। इनमें से बहुत से कपल शादी के बंधन में भी बंध चुके हैं। अब इस लिस्ट में एक और भारतीय क्रिकेटर का नाम जुड़ रहा है।
![भारतीय गेंदबाज 'जसप्रीत बुमराह' इस खूबसूरत अभिनेत्री के प्यार में हुए गिरफ्तार](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2019/06/1560584026-9955.jpg)
दोनों के रिश्ते की हवा तब से मिलने लगी है, जब से जसप्रीत बुमराह ने अनुपमा परमेसवरन को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया है। बुमराह ने अनुपमा के कई ट्वीट भी लाइक कर रखे हैं।
![भारतीय गेंदबाज 'जसप्रीत बुमराह' इस खूबसूरत अभिनेत्री के प्यार में हुए गिरफ्तार](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2019/06/1560584061-4046.jpg)
पिछले दिनों बुमराह से अपने रिलेशनशिप को लेकर अनुपमा से एक प्रेस कांफ्रेंस में सवाल भी किया गया था। हालांकि उन्होंने डेटिंग से इंकार करते हुए कहा था कि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं।
अनुपमा परमेसवरन ने 2015 में मलयालम फिल्म प्रेमम से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद अनुपमा ने 2016 में तेलुगू फिल्म में डेब्यू किया। फिलहाल इन दिनों अनुपमा एक प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं।
वही जसप्रीत बुमराह इन दिनों आईसीसी विश्व कप 2019 में खेल रहे हैं। अपनी दमदार गेंदबाजी से बुमराह ने अपने विरोधी टीम के छक्के छुड़ा रखे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके थे।