जानिए आज जहां भारत और पाकिस्तान का मैच होना हैं वहां का मौसम होगा कैसा…
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का दिन. इस दिन का सबको इंतजार था. वो आ गया है लेकिन, बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड जहां यह मैच होना है, वहां बूंदाबादी जारी है.
देखा जाये तो पूरे दिन बारिश की आशंका है. इंग्लैंड के स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे बारिश शुरू हो सकती है. यही टॉस का समय भी है. इसके बाद बारिश रुक भी जाए, तो दोपहर 3 बजे, शाम 5 बजे, रात 8 और रात 9 बजे बारिश होने की आशंका है. दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. रुक-रुक बारिश हो सकती है. ज्यादा बरसात हुई तो मैच रद्द हो सकता है.
अनूप जलोटा ने इशारे में कहा-कर सकता हूं सलमान के साथ बिग बॉस को-होस्ट…
मौसम का फोरकास्ट देख आप मौसम की गंभीरता को समझ ही गए होंगे. अगर ये मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान के लिए बहुत बुरा होगा. पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेल चुकी है और सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच का मैच बारिश की वजह से धुल गया था. दोनों टीम को एक-एक अंक दिया गया था.