आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक समर्थन चाहता है बांग्लादेश

आतंकवादढाका | बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.एच. महमूद अली ने मंगलवार को कहा कि उनके देश को आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ अपनी लड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन पाने की उम्मीद है। विदेश मंत्री ने यह टिप्पणी तब की, जब एक जुलाई को हुए आतंकी हमले के बारे में वह राजनयिकों को विवरण पेश कर रहे थे। उस हमले को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने अंजाम देने का दावा किया था।

20 की हत्या कर दी थी
आतंकियों ने यहां स्पेन के एक कैफे पर धावा बोलकर लोगों का बंधक बना लिया था और उनमें से 20 की हत्या कर दी थी। हत्या के शिकार लोगों में एक भारतीय लड़की सहित अधिकतर विदेशी थे। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार, कम से कम सात आतंकियों ने होली आर्टिसन बेकरी पर हमला किया किया था और 40 लोगों को बंधक बनाया था।

बांग्लादेश की सेना ने ‘ऑपरेशन थंडरबोल्ट’ नामक अभियान चलाकर छह आतंकियों को मार डाला था और सातवें को जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया था। करीब 50 मिनट तक चले इस अभियान में सेना ने 13 लोगों को बचाया था। अली ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक चुनौती है और बांग्लादेश इस बुराई के खिलाफ अन्य देशों के साथ मिलकर काम करेगा।

उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार देश से आतंकवाद और उग्रवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां बहुत सतर्क हैं और सुरक्षा उपाय और मजबूत किए गए हैं। उन्होंने इस हमले के शिकार लोगों के परिवार के प्रति हार्दिक सहानुभूति जताई। अली ने सरकार और बांग्लादेश की जनता के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को धन्यवाद दिया। अधिकांश देश मौजूदा समय में आतंकवाद का सामना कर रहे हैं। इसे स्वीकार करते हुए राजनयिकों ने इसके उपायों पर अपने विचार व्यक्त किए। इनका उपयोग आतंकवाद के मुकाबले के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करने लिए किया जा सकता है।

LIVE TV