
रिपोर्ट – कृपा कृष्णा
गाजीपुर : जनपद के जैतपुरा गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान महेश कुमार कुशवाहा आतंकी हमले में शहीद हुए हैं |
शहीद महेश कुशवाहा सीआरपीएफ की 116 वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे | इन दिनों जम्मू कश्मीर में उनकी तैनाती थी | अनंतनाग में आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुये सीआरपीएफ जवान महेश कुशवाहा शहीद हो गये |
उनकी शहादत की खबर से गांव में गम का माहौल है | आज देर रात शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जैतपुरा पहुंचेगा | जवान की शहादत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं |
गाजीपुर की सदर तहसील के जैतपुरा गांव के किसान गोऱखनाथ कुशवाहा के बेटे महेश कुशवाहा सीआरपीएफ में वर्ष 2009 में कांस्टेबल के पद पर भर्त्ती हुए थे |
बेहद सरल,सहज और मिलनसार स्वभाव के महेश के दिल में देश भक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ था | देश सेवा करते हुये सीआरपीएफ जवान महेश अनंतनाग में आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुये शहीद हो गये | उनकी शहादत की खबर के बाद से ही परिजनों समेत पूरे जिले में शोक की लहर है |
पुलिस ने अवैध शराब ठिकानों पर छापेमारी कर 2 को पकड़ा, 20 लीटर शराब व 600 कुंटल लाहन किया नष्ट !
सीआरपीएफ जवान महेश का विवाह वर्ष 2010 में निर्मला देवी के साथ हुआ था | शहीद का एक पांच वर्षीय बेटा आदित्य जबकि तीन वर्षीय बेटी आर्या है |
जवान की शहादत की खबर पाकर उनकी पत्नी सदमे में है | उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है| जबकि दिल की बीमारी से पीड़ित उनके पिता पिछले कई दिनों से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं |
गाजीपुर के लाल महेश कुशवाहा की शहादत के बाद से ही पूरे जिले में शोक की लहर है | लोग अपने इस वीर सपूत के पार्थिव शरीर का नम आंखो के साथ इंतजार कर रहे हैं |
आज देर रात शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है | जहां बड़ी संख्या में मौजूद लोग अपने बहादुर बेटे को अंतिम सलामी देने का इंतजार कर रहे हैं |