RPF दरोगा को ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी भी हत्या में शामिल !

रिपोर्ट – विनोद कुमार

चित्रकूट : जिला मुख्यालय ससुराल आये आरपीएफ की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल वालों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है |

मृतक जवान की पत्नी डाफोडिल्स स्कूल का संचालन करती है | परिजनों का आरोप है मृतक की पत्नी कई सालों से ससुराल नहीं गयी थी और भाई को काफी प्रताड़ित करती थी |

भाई के वेतन का पूरा पैसा ले लेती थी | छुट्टी में आया भाई ससुराल खर्च के लिए रुपये लेने आया था जहां पर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी है |

हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है | कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना स्पष्ट हो पायेगी |

 

घर में बनाये गए पटाखों के गोदाम में लगी आग, पूरा घर हुआ तबाह, महिला की हालत नाज़ुक ! 

 

बता दें कि सतना जिले के चौरहा गांव के ब्रज किशोर की ससुराल चित्रकूट जिला मुख्यालय के शंकर गंज में थी | ब्रज किशोर आरपीएफ में दरोगा था और सिकंदराबाद के नांदेड़ में तैनात था |

और इस समय छुट्टियों में ससुराल आया था | मृतक की पत्नी स्मृति द्विवेदी डाफोडिल्स नामक स्कूल का संचालन करती है |

मृतक के भाई सुरेश ने बताया की उसके भाई को उसकी पत्नी, ससुर और सास बहुत प्रताड़ित करते थे | पत्नी कभी उसके पास नहीं जाती थी और जॉइंट अकाउंट से उसके वेतन का सारा पैसा निकाल लेती थी |

सुरेश ने सभी पर भाई की पीट-पीट कर हत्या करने का अआरोप लगाया है | जिसकी सूचना पड़ोस के लोगों ने उनको दी है |

 

LIVE TV