
रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ
रमज़ान क़ा पवित्र महीना अब अपने अंतिम दौर में है इबादत के साथ साथ अब रोजेदार ईद की तैयारियों में जुट गए हैं.
ईद से पहले अलविदा की नमाज होती है अलविदा की नमाज की बात की जाए तो शासन प्रशासन पूरी तरह से अलविदा की नमाज की सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है.
देर रात ट्रांस गोमती क्षेत्र में एसपी ट्रांसगोमती ने क्षेत्र के सभी सीओ और एसएचओ के साथ मीटिंग की।
मीटिंग में एसपी ट्रांस गोमती ने सभी सीओ और एसएचओ को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए और अलविदा की नमाज़ को सकुशल निपटाने के निर्देश दिए।।
वही एसपी ट्रांसगोमती अमित कुमार ने बताया की अलविदा की नमाज़ को लेकर हम लोग पूरी तरह से मुस्तैद है और अलविदा की नमाज़ को सकुशल निपटाने की कोशिश कर रहे है।
कुछ ही देर में होगा मंत्रियों का बंटवारा, मोदी के सैनिकों की पहली बैठक आज
सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो ट्रांसगोमती क्षेत्र के सभी सीओ और SHO से मीटिंग की गई है और पुलिस पिक्टिंग और पुलिस गश्त बढ़ाई गई एन्टी राइड ड्रिल को भी तैनात किया गया ताकी अलविदा की नमाज़ को सकुशल निपटाया जाए।।