
यूपी के शाहजहांपुर में दबंगों ने मामूली विवाद के बाद मंदबुद्वि नाबालिग लड़के के गुप्तांग में ईंट बांधकर उसे नंगा करके पूरे गांव में घुमाया और जमकर पीटा.
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है. साथ डीएम ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं.
16 साल के लड़के के साथ शाहजहांपुर में हैवानियत की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां एक नाबालिग के गुप्तांग में ईंट बांधकर उसे पूरे गांव में घुमाया जा रहा था. साथ ही गांव के दबंग उसे पीटते भी जा रहे थे.
उसके साथ हो रही इस हैवानियत के दर्द को सिर्फ ये लड़का ही महसूस कर सकता था लेकिन मंदबुद्वि के होने के कारण वो इसका विरोध भी नहीं कर पा रहा था
यह घटना थाना बण्डा क्षेत्र के मानपुर गांव की है जहां के रहने वाले हरिराम का, गांव के प्यारे लाल और छेदेलाल से विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि इसी विवाद के बाद दो दिन पहले हरिराम के 16 साल के बेटे को दबंगों ने बाग में पकड़ लिया. उसको नीचे से पकड़कर कर उसके गुप्तांग में वजनदार ईंट बांधकर लटका दी.
ओडिशा ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम देने वाले स्टूडेंट ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड !…
इतना ही नहीं दबंगों ने लड़के को पूरे गांव में नंगा करके उसे पीटते हुए घुमाया. परिवार वालों को आरोप है कि जब वो इसकी शिकायत करने गए तो दबंगों ने दोबारा पूरे परिवार को जमकर पीटा. फिलहाल इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है.
वीडियो के वायरत होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, डीएम ने भी मामले को गंभीर मानते हुए जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की बात कही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.