डॉक्टर पायल तड़वी आत्महत्या मामले में आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, पीड़िता की माँ ने किये कई खुलासे
बीवाईएल नायर अस्पताल की रेजीडेंट डॉक्टर पायल तड़वी को जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित करने के मामले में एक आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगड़ीपाड़ा पुलिस ने मंगलवार को भक्ति मेहर को प्रारंभिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली 26 वर्षीय पायल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीन वरिष्ठ साथी डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दो अन्य आरोपी अंकिता खंडेलवाल और हेमा आहूजा ने सत्र न्यायाधीश के समक्ष अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है।
ठाणे और पालघर में प्रदर्शन
मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ठाणे और पालघर में रैलियां निकाली गईं। श्रमजीवी संगठन के बैनर तले इन रैलियों में प्रदर्शनकारियों ने जिला कलक्टरों से मुलाकात की। पायल के अभिभावकों ने भी अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
महाराष्ट्र सरकार ने निकाला सूखे का नया तोड़, अब करवायेगी कृत्रिम बारिश
प्रदर्शनकारियों ने पायल की मां और उसके पति सलमान के साथ मिलकर तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उधर, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर हमारी छोटी बहन के लिये न्याय की लड़ाई में जरूरत हुई तो वह भी महाराष्ट्र का दौरा करेंगे।