शर्मसार : यूपी के रामपुर में देख-सुन न पाने वाली नाबालिग का गैंगरेप , वीडियो सोशल मीडिया की वायरल…

यूपी के रामपुर से एक डरावनी ख़बर आई है. डरावनी इसलिए क्योंकि जिस तरह से घटना हुई है, उससे वाक़ई डर लगता है. डर लगता है कि क्या क़ानून का डर बिल्कुल ख़त्म हो चुका है.

 

नाबालिक

 

 

देश की दर्जनों जेलों में क़ैद अनगिनत अपराधी और क़ैदियों को देखकर भी अपराध करने वालों को डर क्यों नहीं लगता. बेटियां कितनी सुरक्षित हैं, ये सोचकर डर लगता है. ख़बर सुनकर सबसे बड़ा नुकसान भावनाओं का लगता है. क्यों? आगे बता रहे हैं.

जानिए अब पीरियड्स में पैड के अलावा इन प्रोडक्ट्स को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं , दाम भी हैं काफी कम…

बता दें की उत्तर प्रदेश के रामपुर की घटना है. एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार हुआ है. बलात्कार में 3 लोग शामिल हैं इसलिए इसे गैंग रेप कहना होगा. बच्ची ना बोल सकती है और ना ही उसे कुछ सुनाई देता है. जिन पर आरोप हैं, वो पीड़ित लड़की के ही गांव के हैं. तीनों ने मिलकर रेप किया, ऐसा बच्ची के पिता का कहना है. बच्ची के पिता ने ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया.

लेकिन ज़ाहिर सी बात है कि जिस नाबालिग बच्ची के साथ ये दरिंदगी हुई, वो किसी को कैसे ही कुछ बताती. लेकिन रेप करने वालों ने अपनी इस करतूत को ख़ुद ही रिकॉर्ड किया. शायद बच्ची को आगे भी ब्लैकमेल करने का प्लान रहा हो. लेकिन वीडियो क्लिप को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. और इसी क्लिप से आरोपियों की पहचान हुई.

वहीं बच्ची के पिता ने जिन आरोपियों का नाम रिपोर्ट में लिखवाया था, उसमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस को अभी तीसरा आरोपी मिला नहीं है. फ़िलहाल फ़रार चल रहा है.

दरअसल रामपुर की ये घटना और इस तरह की बाक़ी घटनाएं हमारे सिस्टम के लिए बड़ा सवाल हैं. लेकिन उससे बड़ा सवाल संवेदनाओं का है. इंसानी संवेदना के लिए किसी डिग्री की ज़रूरत नहीं होती. और ना संवेदनशील होने के लिए एक निश्चित आर्थिक स्थिति ज़रूरी होती है. लेकिन इस बच्ची के साथ जो घटा, वो हमारे समाज पर बोझ बढ़ा देता है. सवालों और हताशा का बोझ.

LIVE TV