आज शाम तक आ जायेगा बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल रिजल्ट, दो लाख से ज्यादा हुए थे फेल ! ऐसे करें चेक …

बिहार बोर्ड BSEB कंपार्टमेंटल रिजल्ट आज यानी 28 मई को शाम तक आ जाएगा. स्टूडेंट अपना परिणाम बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebonline.org और bsebresult.com पर देख सकेंगे. बिहार बोर्ड का दावा है कि बोर्ड ने सबसे कम समय में पहली बार मई में ही कंपार्टमेंट एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.

बताते चलें कि Bihar Booard Class12 के रिजल्ट में दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट फेल हो गए थे. पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस के बाद यह रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

 

इन चार चरणों में चेक करें रिजल्ट

– बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.org और bsebresult.com  पर जाएं

– वेबसाइट के होमपेज पर कम्पार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर जाकर क्लिक करें

– यहां अपने रोल नंबर का उपयोग करके इसे लॉग-इन करें

– लॉगिन होते ही स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा, इसका प्रिंट ले सकते हैं.

 

शोषण: ‘नम्बर बढ़ाने के बदले प्रोफेसर छात्राओं के साथ करता था ये घिनौनी हरक़त !’

 

पहली बार मई में घोषित हुए कंपार्टमेंटल रिजल्ट

बीएसईबी के चेयरपर्सन आनंद किशोर ने घोषणा करते हुए कहा है कि यह पहली बार है जब किसी बोर्ड ने मई में कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

ज्ञात हो कि राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा को यह परिणाम घोषित करना था. बोर्ड ने तय समय से पहले ही यह रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो कि अच्छा संदेश कहा जा रहा है.

 

दो लाख से ज्यादा हुए थे फेल

बिहार बोर्ड से 12वीं में दो लाख से अधिक स्टूडेंट अपने पहले प्रयास में असफल रहे. बाद में स्टूडेंट्स ने पुनर्मूल्यांकन परीक्षा दी थी. अनुमान है कि इस परीक्षा में भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट पास होंगे. इसके परिणाम 28 मई शाम तक डिक्लेयर होंगे.

 

LIVE TV