राजा ने नहीं कहा- ‘करो 2 महिलाओं से शादी नहीं तो जाओ जेल !’ ये है सच्चाई …
एक ग़लत खबर काफी वायरल हो रही है. जिसमें कहा रहा था कि क्या स्वाजीलैंड या ईस्वातिनी के राजा ने पुरुषों को आदेश दिया है कि वे कम से कम दो महिलाओं से शादी करें नहीं तो उन्हें जेल की सजा दी जाएगी?
ये सवाल इसलिए उठा है क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ खबरों के स्नैपशॉट वायरल हो रहे हैं जिसमें ऐसा ही दावा किया गया है. लेकिन क्या ये दावे सच्चे हैं?
जैंबियन ऑब्जर्वर और कई अन्य ऑनलाइन प्रकाशकों ने ये खबर दी थी कि स्वाजीलैंड के पुरुषों को जून से कई शादियां करनी होगी.
खबर में कहा गया था कि सरकार शादी समारोह को स्पांसर करेगी और कई शादियां करने वाले पुरुषों को घर दिए जाएंगे.
ग्राहक को बर्गर पड़ा इतना महंगा की निकलने लगा मुंह से खून, मिले कांच के टुकड़े !…
लेकिन मंगलवार को स्वाजीलैंड के राजा मस्वति ने कई महिलाओं से शादी करने संबंधी रिपोर्टों को गलत बताया है. राजशाही वाली सरकार के प्रवक्ता पर्सी सिमेलेन ने इन खबरों को दुर्भावनापूर्ण और खराब बताया. उन्होंने कहा कि राजा ने कभी भी इस तरह का आदेश नहीं दिया. उन्होंने खबर को राजशाही का अपमान भी करार दिया.
पिछले साल ही राजा ने आधिकारिक रूप से इस देश का नाम स्वाजीलैंड से बदलकर किंगडम और ईस्वातिनि रख दिया था. यहां के राजा मस्वति की खुद कई पत्नियां हैं और उन पर लैविश लाइफस्टाल के आरोप लगते रहे हैं, जबकि देश भयंकर गरीबी का सामना करता रहा है.
स्वाजीलैंड दक्षिणी अफ्रीका में स्थित एक देश है जिसकी सीमाएं दक्षिण अफ्रीका और मोजैम्बिक से लगती है. स्वाजीलैंड पूरी तरह राजशाही वाला दुनिया का आखिरी देश है. स्वाजीलैंड की आबादी करीब 13 लाख है और यहां के लोग स्वाजी और अंग्रेजी बोलते हैं.