पागल आदमी ने मासूम को उतारा मौत के घाट, माँ सहित दो महिला गंभीर घायल !

रिपोर्ट – ब्रजेन्द्र राजपूत

महोबा :  उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का कहर देखने को मिला है | पागल व्यक्ति ने रास्ते से गुजर रही माँ-बेटी को डण्डे से जमकर पीटा | बचाने पहुंची एक अन्य महिला के साथ भी मारपीट की |

तीनो लोग मारपीट से लहूलुहान हो गए | घायल 8 वर्षीय नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि दोनों महिलाओं को गंभीर अवस्था में ग्वालियर रेफर किया गया है |

जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम भुजपुरा में मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का कहर एक मासूम के लिए मौत का कारण बन गया | पागल व्यक्ति द्वारा डण्डें से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार डाला |

ग्रामीण बताते हैं कि गांव में ही रहने वाला ओमप्रकाश मानसिक रूप से विक्षिप्त है | गर्मियों के दिनों में इस तरह से पागल हो जाता है |

आज जब गांव में रहनी वाली 35 वर्षीय अनुसईया अपनी 8 वर्षीय पुत्री नेहा के साथ घर जा रही थी तभी पागल ओमप्रकाश उठा और उस पर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए | मासूम को बचाने में जुटी माँ को भी मार-मार कर बेदम कर दिया |

भैंस चोरी करने आये चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर उल्टा लटका कर की पिटाई, वीडियो वायरल !

ऐसे में गांव की ही रहने वाली अन्य महिला पतिया ने पागल युवक को रोकना चाहा तो उसे भी डंडे से जमकर पीटा |

चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पागल व्यक्ति को दबोच लिया | सभी घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ मासूम नेहा ने दम तोड़ दिया |

वहीं दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया | मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया | सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पागल व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है |

 

LIVE TV