कान फिल्म फेस्टिवल में कई सालों से होता आया है इस एक्ट्रेस का इंतजार
कान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय अभिनेत्रियों की अलग ही धुम मची रहती है. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस है जिनका जलवा आज से नहीं कई सालों से हैं. हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या राय की. बीती रात ऐश्वर्या को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो बेटी आराध्या के साथ कान के लिए रवाना हुईं.
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या पहली बार साल 2002 में कान फिल्म फेस्टिवल पहुंची थीं. वो अपनी फिल्म देवदास के प्रमोशन के लिए कान गई थीं और तब से हर साल उनका कान में जाने का सिलसिला जारी है. उस वक्त ऐश्वर्या के साथ देवदास में उनके को-स्टार शाहरुख खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी साथ में थे.
पंत का मजाक उड़ाकर बुरा फंसा ये क्रिकेटर, लोगों ने किया जमकर ट्रोल…
ऐश्वर्या ने अपने लुक से विदेशी प्रशंसकों को मोहित कर दिया था. ट्रेडिनशल लुक में पहुंचीं ऐश्वर्या ने पीली साड़ी कैरी की. साथ ही हैवी गोल्ड ज्वैलरी में वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. इसके अगले साल यानी 2003 में वो पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल के जूरी में शामिल हुईं.
ऐश्वर्या इंटरनेशनल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट लॉरियल को प्रमोट करती हैं। लॉरियल पिछले कई सालों से कान का ब्यूटी पार्टनर है. भारत से ऐश्वर्या राय लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर है। इसी वजह से ऐश्वर्या को कान में ब्रांड लॉरियल की तरफ से इनवाइट किया जाता है, ताकि वो वहां आकर लॉरियल के ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रचार कर सकें.
कान फिल्म फेस्टिवल मैनेजमेंट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या राय 19 मई को रेड कार्पेट पर चल सकती हैं. सोनम कपूर 20 और 21 मई को अपने स्टाइल का जादू बिखेरती नजर आएंगी। बता दें, ऐश्वर्या ही नहीं दीपिका और सोनम भी लॉरियल को प्रेजेंट करती हैं.