गाजियाबाद के मोदीनगर में पेट्रोल पम्प व्यापारी से लूट, कैमरे में कैद हुई घटना

REPORT:JAVED CHUDHARY/GHAZIABAD

 गाजियाबाद के मोदीनगर दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव अबूपुर केे पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी कोे तमंचे के बल पर लूट लिया। व्यापारी से दो लाख रुपये की नकदी व 400 ग्राम सोने के आभूषण लूटकर बदमाश ले गए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को मारपीट कर घायल भी कर दिया। लूट की यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

गाजियाबाद

बता दे साहिबाबाद की चंद्रनगर कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा पुत्र निरजनलाल शर्मा अपने घर पर ही सोने चांदी के जेवरात बनाने का काम करते है। वह नोएड़ा व मेरठ के व्यापारियों से आर्डर लेकर काम करते है। दीपक शर्मा जेवरात बनाने का आर्डर लेने व तैयार माल की सप्लाई पहले नोएड़ा गए थे। नोएड़ा के बाद वह वह स्कूटी से मेरठ जा रहे थे।

शाम करीब साढे पांच बजे के आसपास वह स्कूटी चलाते हुये मोबाइल फोन पर बात करते जा रहे थे।जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर निवाड़ी थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांव अबूपुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे, इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और ओवर टेक कर दीपक शर्मा को रोक लिया। बदमाशों ने दीपक शर्मा की कनपटी पर तमंचा रख दिया।

बदमाशों ने दीपक की शर्ट के अंदर रखे दो लाख रुपये की नकदी व चार सौ ग्राम सोना लूट लिया। दीपक ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। लूट करने के बाद बदमाश विपरीत दिशा से ही गाजियाबाद के लिए फरार हो गए। जिस स्थान पर हुई लूट हुई है ,वहां पर हर वक्त पीसीआर वैन खड़ी रहती है।

दिल्ली मेरठ मार्ग पर व्यापारी से लूट की वारदात को रेकी करके अंजाम दिया गया है। बदमाशों को पता था कि व्यापारी के पास नकदी व जेवरात कहा रखे है। अदांजा लगाया जा सकता है कि बदमाश व्यापारी के पीछे नोएडा से लगे हुए थे।

सुनसान जगह देखकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बताया जाता है कि व्यापारी सप्ताह में तीन दिन मेरठ व नोएड़ा आर्डर लेने व माल की सप्लाई देने जाता था।

पुलिस की निष्क्रयता के चलते मोदीनगर सर्किल क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर सात लूट की वारदात हो चुकी है। 13 मई की रात को बदमाशों ने गोविन्दपुरी कॉलोनी में ज्वैलर्स व सभासद रवि वर्मा को गोली मारकर नकदी व जेवरात लूट लिए थे।

14 मई को सिखैड़ा मार्ग पर मार्बल व्यापारी गौरव तोमर से तमंचे के बल पर सोने की चेन लूट ली थी। 14 मई की शाम को ही बदमाशों ने गोविन्दुपरी में महिला व्यापारी पिंकी से लूट की थी। इसके अलावा भोजपुर मार्ग पर भी दो व्यापारियों से लूट की वारदात हो चुकी है

चंदौली में वोट न करने के लिए बांटा जा रहा था पैसा, जानने पर भीड़ ने किया हंगामा

सीओ केपी मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस कांबिग अभियान भी शुरू किया। लूट का पूरा मामला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी मामले में कैद हो गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। व्यापारी बार बार अपना बयान बदल रहा है। व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

LIVE TV