देवरिया में जबरदस्त सड़क हादसा, छह लोगों की मौत  

देवरिया-बरहज मार्ग पर गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में चार देवरिया और एक-एक गोरखपुर व बिहार के सिवान के रहने वाले हैं।

देवरिया में जबरदस्त सड़क हादसा

भलुअनी थाना क्षेत्र के बहोर गांव निवासी रामबली देवरिया के जयहिंद धर्मकांटा पर कांटा बाबू के रूप पर काम करते थे। उनकी के बेटी की तबीयत खराब होने पर गोरखपुर से इलाज कराकर सहकर्मियों के साथ घर लौट रहे थे।

उन्हें छोड़ने देवरिया सदर कोतवाली के दनोपुर निवासी ओमप्रकाश, भतीजा राकेश सहित 6 लोगों को लेकर रामबली के घर गए थे। देर रात लौटते समय करीब 12 बजे नीलगाय को बचाने की कोशिश में उनकी कार बैरौना गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई।

टूण्डला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मिले अचेत दम्पति, जीआरपी ने कराया अस्पताल में भर्ती

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कर सवार ओमप्रकाश यादव, चालक राकेश, सदर कोतवाली के कठिनाइया निवासी अनिल श्रीवास्तव, शशाक मणि, गोरखपुर के सैनिक कुंज निवासी संतोष सिंह एवं बिहार के सिवान जिला के रहने वाले अच्छेलाल की मौत ही गई। मौके पर पहुंची खुखुंदू थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LIVE TV