अनोखा फैसला: ये मुस्लिम देश रोज़ा रखने वालों को फाइटर जेट से सहरी के लिए जगायेगा !

इंडोनेशियाई एयर फोर्स ने ऐलान किया है कि वह रमजान के महीने में लोगों को सहरी के लिए जगाने का काम करेगी.अपने ट्विटर अकाउंट @_TNIAU से इंडोनेशिया वायुसेना ने जानकारी दी है कि जावा द्वीप के कई शहरों में जेट फाइटर की ट्रेनिंग कराएगी.

ट्वीट्स के मुताबिक, अल्लाह ने चाहा तो हम लोगों को सहरी के लिए जगाने के लिए फाइटर एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेंगे.

सहरी रमजान महीने में उपवास के दौरान तड़के किए जाने वाला भोजन होता है. एयरफोर्स के प्रवक्ता कर्नल एम यूरिस ने कहा कि यह मिशन केवल परंपरा को बनाए रखने के लिए नहीं किया जाएगा बल्कि रमजान के महीने में सैनिकों को कोई अलग ट्रेनिंग ना करनी पड़े, इसके लिए भी की जाएगी.

शर्मनाक : पत्नी अपने प्रेमी के साथ कमरे में थी आपत्तिजनक हालत में, फिर हुआ ये !…

फायटर पायलटों को लो ब्लड शुगर लेवल होने पर एयरक्राफ्ट उड़ाने की सलाह नहीं दी जाती है.उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान लोगों को सहरी के लिए जगाना एक संयुक्त मिशन की तरह होगा.

सहरी के दौरान कम ऊंचाई पर उड़ रहे फाइटर एयरक्राफ्ट आसमान में आफ्टरबर्नर्स का इस्तेमाल करके शोर करेंगे जिससे लोग जग जाएंगे.सहरी के वक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत कई सालों पहले की गई थी. इसमें F-16 और T50i जैसे लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया जाता था.

 

LIVE TV