पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, पर सभी लोग सुरक्षित !

रिपोर्ट – जावेद

गाज़ियाबाद : दिल्ली की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन में सैकड़ों यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई | गाजियाबाद जंक्शन के पास ईएमयू ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया |

पलवल से दिल्ली जा रही एम यू पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरने के साथ ही यात्रियों ने जोरदार आवाज सुनी | इसके बाद जोरदार झटका लगा | और पूरी ट्रेन रुक गई |

पता चला कि एक डिब्बा पटरी से उतर गया है | जिसमें कई पैसेंजर सवार थे | घटना में राहत की बात यह रही कि किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है |

संदिग्ध हालात में क़ैदी की मौत, परिजन लगा रहे कारागार प्रशासन पर आरोप !

हालांकि मामूली रूप से यात्रियों को खरोच आई है | और यात्री काफी डर गए हैं | यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करा के दूसरी ट्रेन से उन्हें रवाना किया जा रहा है |

मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के अलावा स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम भी पहुंच गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

 

LIVE TV