जानिए मई में आएंगे मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे, करें थोड़ा और इंतज़ार…

दो दिन बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर देगा.  कुछ दिन पहले इस बात की जानकारीबोर्ड के सचिव अजय गंगवार ने दी। जहां उन्होंने बताया कि परिणाम 11 बजे जारी किए जाएंगे. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

 

बोर्ड

 

बता दें की पिछले साल कक्षा 10वीं में  66 फीसदी छात्र पास हुए थे. परीक्षा के परिणाम 14 मई को जारी किए गए थे। लेकिन  पिछले पांच साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 10वीं कक्षा में 2013 में 51.19 फीसदी, 2014 में 47.74 फीसदी, 2015 में 49.79 फीसदी, 2016 में 53.87 फीसदी और 2017 में 49.9 फीसदी बच्चे पास हुए थे। जहां पिछले साल पास हुए 49.9 फीसदी बच्चों में 51.46 फीसदी लड़कियां और 48.5 छात्र शामिल थे।

 

इस नीति का बचाव करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाया ये आरोप

पिछले साल कक्षा 12वीं के सभी विषयों के नतीजे 14 मई को जारी किए गए थे. परीक्षा में 68.04 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी।  जिसमें 12वीं बोर्ड आर्ट्स विषय में शिवानी ने प्रथम हासिल किया था. साइंस (गणित) विषय में ललित पंचोरी पहले स्थान पर थे. वहीं कॉमर्स में आयुषी धेंगुला ने पहला स्थान हासिल किया था।

 

 

मध्य प्रदेश  बोर्ड  10वीं-12वीं परीक्षा का आयोजन मार्च में किया गया था। जिसमें लगभग 21 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।  कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 7.69 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 11.48 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

 

लेकिन  कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थी, कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च, 2019 से शुरू हुई थी।  इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 7 हजार से अधिक केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया था।  10वीं की परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केंद्र और 12वीं के लिए 3,554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

 

LIVE TV