अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, शव नाले में फेंका

रिपोर्ट :- कपिल सिंह / बुलंदशहर

अब बुलंदशहर से जो ख़बर हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप विचलित हो सकते हैं, क्योंकि ये ख़बर ना सिर्फ रिश्तों को कलंकित करती है बल्कि इस ख़बर ने मानवता को भी तार तार कर दिया।

यहां सातों जन्म साथ निभाने का वादा करके ससुराल आई एक पत्नी ने अपने ख़ुद के पति को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो उसके अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था।

पति की हत्या

पहले आप इस तस्वीर को ज़रा गौर से देखिए, ये वो तस्वीर है, जिसने पुलिस विवेचना में मानों संजीविनी बूटी का काम किया हो, और इस तस्वीर को देखने के बाद पुलिस ने कातिलों को सलाखों के पीछे भेजने में घटना को 24 घण्टे का वक्त भी नहीं बीतने दिया।

क्योंकि इस तस्वीर में क़ातिल दिख रहा है, और क़ातिल के सिर पर लाश रखी है, चौंकिए मत, क्योंकि बिल्कुल ठीक सुना आपने, इस तस्वीर में क़ातिल खुद क़त्ल किए गए युवक की लाश प्लास्टिक के बोरे भरकर ठिकाने लगाने के लिए ले जाता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है।

दरअसल रविवार सुबह बुलंदशहर की सिकंदराबाद पुलिस को कोतवाली से महज 100 मीटर दूर स्तिथ गंदे नाले में  शव पड़ा होने की सूचना मिली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पंचनामा की कार्रवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुरुआती जांच में पुलिस इसे हादसे की नज़र से देख रही थी लेकिन पुलिस जांच में उस वक्त तेज़ी आ गई जब मृतक की गली में लगे एक सीसीटीवी में सुबह तड़के की एक तस्वीर रिकॉर्ड हुई, और उस तस्वीर में एक अनजान शख्स सिर पर एक प्लास्टिक का बोरा रखकर गली से बहुत तेज़ी से गुजरता दिख रहा था।

इसके बाद पुलिस का शक गहराया और पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की, पुलिस पूछताछ में जो सामने आया उसपर एकदम से यकीन कर पाना मुश्किल था।

PM मोदी ने दिया राहुल को चुनावी मंत्र, अगर ये काम कर लें तो कांग्रेस की जीत पक्की

क्योंकि मृतक की मौत हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई थी, और उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर, उसकी खुद की पत्नी ने की थी।

पुलिस की माने तो मृतक की पत्नी और हत्यारोपी संदीप के बीच अवैध संबंध थे,  और आरोपी मृतक की पत्नी के बुलाने पर शनिवार रात सिकंदराबाद स्तिथ मृतक हरीश चंद के घर आया था, और तभी अचानक मृतक हरीश चंद ने अपने घर की चौखट पर दतस्क दी.

मृतक के घर पहुंचने पर आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी को घर की छत पर छुपा दिया, और मृतक के सोने के बाद, आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हरीश चंद की गला दबाकर बेरहमी से हत्या करदी.

अमेठी में राहुल पर स्मृति ईरानी ने लगा दिया ऐसा आरोप, जिससे कांग्रेस होगी पस्त

वहीं इनके इस नापाक गुनाह से पर्दा ना उठे, और इनका ये गुनाह राज का राज बना रहे इसलिए आरोपी पत्नी ने घर से पिलास्टिक बोरा निकाला और पति के शव को उसमें बांधकर प्रेमी के सिर रखवा दिया, जिसके बाद प्रेमी ने मृतक के शव को ले जाकर सिकंदराबाद कोतवाली के पास स्तिथ नाले में फेंक दिया।

हालांकि इस खौफ़नाक घटना का खुलासा करते हुए, पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है, लेकिन ये पहली बार नहीं जब बुलंदशहर में इस तरह रिश्तों का क़त्ल हुआ हो।

LIVE TV