कौन बनेगा करोड़पति के 11 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा ये पहला सवाल
छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल जनता को बता दिया है.
छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल जनता को बता दिया है. एक वीडियो में अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल पूछा है और इस सवाल का सही जवाब देकर आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की ओर पहला कदम बढ़ा सकते हैं. सोनी टीवी के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें अमिताभ जनता को संबोधित कर रहे हैं.
तो बिना दूसरी बातों में उलझाए हम सबसे पहले आपको वो सवाल बताते हैं जो अमिताभ बच्चन ने लोगों से पूछा हैं, और जिसका सही जवाब आपको रजिस्ट्रेशन के लिए पहला चरण पार करने में मदद करेगा.
जानिए निजी कर्मचारियों को ज्यादा पेंशन देने को तैयार नहीं हैं EPFO , पढ़े खबर…
संस्कृत से उत्पन्न हुए इनमें से किस नाम का अर्थ ‘स्वागत करना’ भी होता है?
ए. नचिकेत
बी. अभिनंदन
सी. नरेंद्र
डी. महेंद्र
वीडियो के कैप्शन में सोनी टीवी ने लिखा, “अब आपके और हॉट सीट के बीच में ना होगी दूरी, क्योंकि शुरू हो गए हैं इस साल के केबीसी रजिस्ट्रेशन. ये रहा इस साल के रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल. रजिस्टर करने के लिए डाउनलोड करिए सोनी लिव.” आपको बता दें कि इस सवाल का यदि सही जवाब आपको आता है तो आपको एसएमएस के जरिए इसका जवाब देना है. या फिर आप सोनी लिव एप्लीकेशन के जरिए भी इसका जवाब दे सकते हैं.
Ab aapke aur Hot Seat ke beech mein na hogi duri, kyunki shuru ho gaye hai iss saal ke #KBC Registrations. Yeh raha iss saal ke registrations ka pehla sawaal. Register karne ke liye download kariye @SonyLIV app. pic.twitter.com/QPkY0nRGls
— sonytv (@SonyTV) May 1, 2019
SMS के जरिए ऐसे दीजिए जवाब-
SMS के जरिए पार्टिसिपेट करने के लिए यूजर्स को अपने SMS में KBC लिखना है और स्पेस देकर अपनी उम्र लिखनी है. इसके बाद एक स्पेस देकर आपको अपना जेंडर लिखना है. उदाहरण के लिए यदि आप 25 वर्षीय पुरुष हैं तो आपको KBC 25 M लिखना है और इसे 509093 पर भेज देना है.
एप्लीकेशन के जरिए कैसे दें जवाब-
एप्लीकेशन के जरिए जवाब देने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में सोनी लिव ऐप इंस्टॉल करना है. इसके बाद केबीसी के रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर जाकर मांगी गई सभी जानकारियां आपको उपलब्ध करानी होंगी. इसके बाद आप सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन प्रकिया में भाग ले सकते हैं.
गुरुवार रात 9 बजे तक देना है जवाब-
इस सवाल का सही जवाब देने का वक्त गुरुवार रात 9 बजे तक ही है. यदि इसके बाद सही जवाब भेजा जाता है तो इसे अमान्य घोषित कर दिया जाएगा. इस बार यदि आप भी कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेना चाहते हैं तो सही जवाब आपको हॉट सीट तक पहुंचा सकता है.