मुज़फ्फरनगर की बेटी ने किया इंडिया टॉप, 12वीं में आये इतने नंबर !…

रिपोर्ट – विजय कुमार

मुज़फ्फरनगर : कक्षा 12वीं के सीबीएसई के रिजल्ट आज आ चुके हैं और ज़िले की बेटी ने आज सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) में इंडिया टॉप कर अपने परिवार का ही नहीं  पूरे मुज़फ्फरनगर का नाम भारत मे रोशन कर दिया है ।

मुज़फ्फरनगर की लाडली करिश्मा अरोरा ने सीबीएसई बोर्ड में 499 अंक हांसिल कर पूरे भारत मे नम्बर 1 स्थान प्राप्त किया है ।

जैसे ही करिश्मा के टॉप की सूचना उसके स्कूल एसडी पब्लिक स्कूल में पहुँची तो चारों ओर परिवार बच्चों सहित स्कूल के टीचर भी झूम उठे।

जहाँ करिश्मा डांस कम्पीटिशन में भाग लेकर डांस में भी प्रथम स्थान प्राप्त करती है वहीं आज करिश्मा ने सीबीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर शिक्षा में भी अपना दम दिखाया है ।

दूल्हे के स्टेज पर दहेज में कार मांगने से दुखी युवती ने की आत्महत्या, मामला दर्ज !

करिश्मा बेहद खुश नज़र आई | परिवार के लोग भी बहुत खुश हैं । करिश्मा के स्कूल की प्रिंसिपल चंचल सक्सेना का कहना है कि इनके पिताजी भी इसी कॉलेज में पढ़े है और अब बेटी भी इसी कॉलेज से पढ़ कर टॉप हुई है | मुझे इस बात की बेहद खुशी है क्योंकि इस वक़्त मुझे दादी जैसा अहसाह हो रहा है ।

 

LIVE TV