लखनऊ चुनाव के मद्देनजर मायावती ने भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना कहीं ये अहम बातें

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में दिए गए एक बयान में कहा कि कांग्रेस यूपी में भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

लखनऊ चुनाव

सच तो ये है कि यूपी में भाजपा व कांग्रेस मिलकर गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनको वोट करने पर भाजपा को ही फायदा होगा।

प्रेरणा का किरदार न‍िभा रहीं ‘एर‍िका फर्नांडीज’ का क्रश हैं दीप‍िका पादुकोण के ये को-स्टार

उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस को वोट कर अपना वोट खराब न करें।

उन्होंने दावा किया कि इस बार यूपी में भाजपा व कांग्रेस का पूरी तरह सफाया होने वाला है।

LIVE TV