WhatsApp पर भी चढ़ा आईपीएल का खुमार, लांच किये क्रिकेट स्टीकर्स पैक

WhatsApp ने आईपीएल 2019 के खुमार को देखते हुए आधिकारिक तौर पर क्रिकेट स्टीकर्स पैक लॉन्च किया है, हालांकि व्हाट्सऐप का यह क्रिकेट स्टीकर्स पैक फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

WhatsApp पर भी चढ़ा आईपीएल का खुमार, लांच किये क्रिकेट स्टीकर्स पैक

आईफोन यूजर्स को इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। इस आईपीएल क्रिकेट स्टीकर्स पैक में क्रिकेट प्लेयर्स के कई तरह के स्टीकर्स मिलेंगे। बता दें कि व्हाट्सऐप ने पिछले साल अक्टूबर में अपने प्लेटफॉर्म के लिए पहली बार स्टीकर लॉन्च किया था।

कहां मिलेगा क्रिकेट पैक का स्टीकर

यदि आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं और यह स्टीकर अपने दोस्तों को भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट करें। इसके बाद किसी चैट में जाएं और इमोजी वाले सेक्शन में जाएं।
यहीं आपको स्टीकर का विकल्प मिलेगा उसमें से आप क्रिकेट वाला स्टीकर पैक डाउनलोड कर लें। एक बार डाउनलोड होने के बाद आप आसानी से क्रिकेट वाला स्टीकर अपने दोस्तों को भेज पाएंगे। इस स्टीकर पैक में आईपीएल खेल रही टीम के हिसाब से भी स्टीकर्स दिए गए हैं।
बैन हटने के बाद प्ले स्टोर पर वापस आया Tik Tok ऐप, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

बता दें कि व्हाट्सऐप एक प्राइवेसी फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके आने के बाद आपको एक सेटिंग करनी होगी और यह सेट करना होगा कि आप कितनी देर बाद अपने पोस्ट या मैसेज को लॉक करना चाहते हैं। इसके बाद आपके मैसेज वाले चैट का कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा।

LIVE TV