
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने भारत में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन OPPO A1K लॉन्च किया है। OPPO A1K की खासियतों की बात करें तो इसमें 32GB रैम स्टोरेज के साथ बड़ी बैटरी और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगी।
इस फोन को पेटीएम मॉल, अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी साइट्स से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
इस फोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले के साथ आपको वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा। इसके अलावा डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है, हालांकि कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास के टाइप की जानकारी नहीं दी है।
फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से आगे बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में मीडियाटेक का 6762 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन के साथ फास्ट चार्जिंग के लिए 10W का चार्जर भी मिलेगा।
राजस्थान के इरादों पर बारिश ने फेरा पानी, बैंगलोर से मैच हुआ रद्द
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर F2.0 है। कैमरे के साथ आपको पोट्रेट समेत कई सारे फीचर्स मिलेंगे। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी मिलेगा। फोन की कीमत 8,490 रुपये है।