
नई दिल्ली : यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे आए दिन कोई ना कोई बदलाव करती रहती है। अब गर्मी की छुट्टियों के लिए भी रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है।

वहीं भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने एक नए सिस्टम की शुरुआत की है। इस सिस्टम का आपको काफी लाभ होगा, क्योंकि इसके जरिए आपको टिकट सस्ते में मिल जाएगी। साथ ही आप तेजी से टिकट बुक कर पाएंगे।
बता दें की आईआरसीटीसी ने एक पेमेंट एग्रिगेटर सिस्टम (Payment Aggregator System) आईआरसीटीसी आईपे (iPay) की शुरुआत की है। आईपे के जरिए आपको पेमेंट करने के लिए थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करना होगा। बता दें कि इसमें यूपीआई (UPI), डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेशनल कार्ड जैसे पेमेंट विकल्प मौजूद हैं।
दरअसल इस प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को प्रीपेड कार्ड वॉलेट जैसे विकल्प भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संदर्भ में आईआरसीटीसी का कहना है कि, यह प्लेटफॉर्म बैंक और उसके बीच के अंतर को खत्म कर देगा। इससे पेमेंट फेल होने के मामले भी कम होंगे। इससे टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में भी कोई देरी नहीं होगी।
वहीं आईआरसीटीसी ने ट्विट में बताया है कि यात्री अब डेबिट कार्ड के जरिए ई-टिकट बेहद आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही, उन्हें अब एक लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन पर कोई भी पेमेंट गेटवे चार्जेस नहीं चुकाना होगा। जहां इस नई व्यवस्था में आईआरसीटीसी का बैंक, कार्ड नेटवर्क और दूसरे पार्टनर से सीधा संबंध होने के कारण आईआरसीटीसी का सभी पेमेंट पर पूरा कंट्रोल होगा।