जानें गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स की आइसक्रीम बनाने का आसान तरीका

गर्मियों में आइसक्रीम खाने का दिल अकसर ही कर जाता है और अगर घर पर बच्‍चे हो तो फिर क्‍या कहना। बच्‍चों को अगर रोज आइसक्रीम मिल जाए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसे में रोज उनको बाहर से आइसक्रीम खरीदकर देने से बेहतर है कि आप उन्‍हें घर का बना आइसक्रीम खाने को दें। आज हम आपको ड्राई फ्रूट्स की आइसक्रीम बनाना सिखाएंगे। इसे आप बड़ी ही आसानी से और बहुत ही कम समय में बना सकती हैं। अगर आपके घर में मेहमान आने वाले है और आप उनको अपने हाथ का बना कुछ स्‍पेशल खिलाना चाहती हैं तो ड्राई फ्रूट्स की आइसक्रीम जरूर ट्राई करें। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

dry-fruiti-ice-cream-main

ई फ्रूट्स की आइसक्रीम बनाने के लिए सामग्री:

  • दूध- 2 किलो
  • मावा- 250 ग्राम
  • चीनी- 200 टेबल स्‍पून
  • किशमिश- 2 टेबल स्‍पून
  • बादाम- 3 टेबल स्‍पून
  • केसर- 12-14

मुश्किलों से हार मानने वाली उन करोड़ों महिलाओं के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन बनी, ‘बिलकिस बानो’

ड्राई फ्रूट्स की आइसक्रीम बनाने का तरीका:

  • सबसे पहले दूध को एक बर्तन में छानकर गर्म कर लें। दूध को खूब अच्छे से उबाल लें और आधा घंटे तक इसे मीडियम आचं पर गर्म करते रहे। दूध को गाड़ा होने तक उबाल लें।
  • इस दूध में आप मावा डालकर मध्‍यम आंच पर पकाएं और इसे लगातार हिलाते रहे ताकि नीचे बर्तन में ना लगे। कम से कम 15 मिनट तक उबाले।
  • फिर आप इसमें चीनी डालें और चीनी के मिक्स होने तक इसे स्‍पून की मदद से हिलाते रहे। अब इसमे दूध पाउडर डालें। ब्लेंडर की सहायता से उसे ब्लेंड कर लें।
  • अब इसमें काजू, किशमिश, बादाम और कुछ केसर की पत्तियां डालें और गैस बंद कर दें। एक एयर टाइट कंटेनर में डालकर ढक्‍कन लगाकर 2 घंटे के लिए फ्रीज में रखें।
  • 2 घंटे बाद उसे निकालकर फिर से ब्लेंड करें। ढक्‍कन लगाकर फिर से उसे 5-6 घंटे के लिए फ्रीज में सेट होने के लिए रखें।
  • आपकी ड्राई फ्रूट्स की आइसक्रीम तैयार हैं, इस आइसक्रीम को बाउल में निकालकर उसे ड्राई फूड से गर्निस करें और सर्व करें। ये आइसक्रीम गर्मियों में सभी को बहुत पसदं आएगी। वैसे भी घर की बनी आइसक्रीम का टेस्‍ट और भी ज्यादा अच्छा होता हैं।

 

LIVE TV