चीन में अंधाधुन का जलवा कायम, जल्द तोड़े सकती है इस हिट फिल्म का रिकॉर्ड
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म अंधाधुन भारत में शानदार बिजनेस करने के बाद अब चीन में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म अब तक 280 करोड़ रुपये का बिजनेस चीन में कर चुकी है और कमाई लगातार जारी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं और अनुमान लगाया है कि फिल्म जल्द ही सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ डालेगी.
आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म अंधाधुन भारत में पिछले साल 8 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. महज 32 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने भारत में अच्छा बिजनेस किया था और अब चीन में भी इसका जलवा कायम है. फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक पियानो प्लेयर का किरदार निभाया है जो यह दिखावा करता है कि उसे दिखाई नहीं पड़ता है.
OnePlus के बाद अब Xiaomi ला रही है सुपर फास्ट चार्जर, केवल 17 मिनट में फुल होगी बैटरी
टूटेगा हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड-
जहां अंधाधुन के इस हफ्ते में बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है वहीं तरण आदर्श ने कयास लगाए हैं कि यह मशहूर हॉलीवुड फिल्म की टोटल कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. आयुष्मान खुराना 2012 में विक्की डोनर फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. हाल ही में उनकी इस फिल्म के 7 साल पूरे हो गए थे जिसका उन्होंने जश्न मनाया.
#AndhaDhun continues its heroic run in #China…
⭐️ Crosses $ 40 million
⭐️ Will cross the total of #Hollywood biggie #Shazam [released in same week]
⭐️ Will challenge *lifetime biz* of #BajrangiBhaijaan in #China
Total till [Sat] 20 April 2019: $ 40.43 million [₹ 280.70 cr].— taran adarsh (@taran_adarsh) April 21, 2019
‘मेंटल है क्या’ फिल्म के नए पोस्टर के विवाद पर बोली कंगना की बहन प्रसून जोशी
आयुष्मान खुराना की फिल्मों का चुनाव काफी यूनिक रहता है. अब तक उनके द्वारा चुनी गई तकरीबन सभी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है. अंधाधुन के साथ ही रिलीज हुई उनकी फिल्म बधाई हो ने भी अच्छा बिजनेस किया था. आयुष्मान जल्द ही अब फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह रामलीला में सीता का रोल करने वाले एक लड़के का किरदार निभाते नजर आएंगे.