
मुंबई : हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर आई । एक भयानक सड़क हादसे में दो फेमस एक्ट्रेस की मौत हो गई । इन एक्ट्रेस के नाम भार्गवी और अनुषा रेड्डी हैं । भार्गवी 20 और अनुषा 21 साल की थीं ।

बता दें की अब दोनों एक्ट्रेस की पहचान हो गई है और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं । दोनों ही अभिनेत्रियां शूटिंग कर वापस लौट रही थीं। यह घटना मंगलवार रात विकाराबाद से हैदराबाद जाने के दौरान हुई।
जहां ड्राइवर ने ट्रक के अचानक सामने आने से आनन-फानन में कार साइड लगाने की कोशिश की । इसके कारण कार का नियंत्रण खो गया और कार सीधे पेड़ से जाकर टकराई। हादसे में भार्गवी की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल अनुषा को अस्पताल ले जाया गया और वहां उनका निधन हो गया । कार ड्राइवर चकरी और एक्टर विनय कुमार अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं । अनुषा और भार्गवी टीवी की दुनिया में काम कर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में जाने का सपना बुन रही थीं। भार्गवी टीवी शो मुत्याला मुग्गू में निगेटिव रोल कर रही थीं जबकि अनुषा भी कुछ प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी थीं। अनुषा रेड्डी तेलंगाना के जयशंकर भुपालापल्ली से हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=yG21tccP8P4