आ गया असदुद्दीन ओवैसी की जान लेने वाला

विधायक राजा सिंह लोध भारतीय जनता पार्टी के एक युवा विधायक इन दिनों बीफ पर बयानों के बम फोड़ रहे हैं। उन्होंने धमकी दी है कि हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी बीफ खाएंगे तो उनका नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। सरकार या सरकार के बाहर का भी कोई बीफ खाएगा तो उसे भी यही सजा भुगतनी होगी। इस विधायक का नाम राजा सिंह लोध है। तेलंगाना राज्य में भाजपा के इस विधायक पर बवाल शुरू हो गया है।

विधायक राजा सिंह लोध का खूनी बयान

शनिवार को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्‍होंने उन बूचड़खानों को भी जला देने की धमकी दी, जहां कथित तौर पर गैरकानूनी ढंग से गायों को काटा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी हों या असदुद्दीन औवेसी या एमआईएम और टीआरएस सरकार, मैं उन्‍हें बीफ खाना बंद करने के लिए कह रहा हूं। मैं चाहता हूं कि बूचड़खानों को बंद किया जाए वरना आने वाले समय में सरकार और बीफ खाने वालों का अस्‍त‍ित्‍व मिटा दिया जाएगा।’

विधायक राजा सिंह लोध ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर भी निशाना साधा। बोले, हमारे सीएम गायों और बछड़ों की पूजा करते हैं। लेकिन बूचड़खानों का उद्घाटन करने से नहीं कतराते। मैं सीएम के सामने मांग रखता हूं कि सभी बूचड़खानों में अवैध ढंग से हो रही गोकशी पर रोक लगाई जाए। ऐसा नहीं किया गया तो हम इन बूचड़खानों में आग लगा देंगे।’

उन्‍होंने यह भी कहा कि बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह सभी बीजेपी शासित राज्‍यों में गोहत्‍या पर बैन लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन बीजेपी शासित गोवा में अभी तक बैन नहीं लगा है।

LIVE TV