निर्मला सीतारमण ने किया कुछ ऐसा जिसको जानकर आप चौंक जायेंगे!

इस चुनाव में. कोई मां बहन की गाली दे रहा है. कोई अंडरवियर का रंग बता रहा है. बहुत लेथन फैला दिया है लोगों ने. मन कचकचा जाता है सारे बयान पढ़के. लगता है किसी तरह खत्म करवाओ इसे कोई.

लेकिन उसी के बीच में एक बहुत ही प्यारी सी खबर आई है. ऐसी खबर जिसे पढ़ सुनकर लगता है कि दुनिया इतनी भी बुरी नहीं है. खबर है निर्मला सीतारमण और शशि थरूर के बारे में. पहले जान लीजिए कि हुआ क्या.

अभी शशि थरूर केरल के एक मंदिर में गए थे . वहां गिर गए. चोट लगी. सिर पे टांके वगैरह लगे. इसके लिए शशि को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

पीयम मोदी ने किया ऐलान , 23 मई के बाद हर किसान के खाते में आएंगे पैसे…

वहां उनसे निर्मला सीतारमण मिलने आईं. उनका हाल चाल पूछने. इस मुलाक़ात की फोटो शशि थरूर ने ट्वीट की. उन्होंने कहा कि सभ्यता आज की राजनीति में एक दुर्लभ गुण बन गया है.

शशि और निर्मला दोनों धुर विरोधी पार्टियों के हैं. जहां शशि कांग्रेस के नेता हैं, वहीं निर्मला बीजेपी की हैं. आम तौर पर दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे का गला काटने और नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं. पिछले कुछ समय में तो बदजबानी और नीचता के नए रिकॉर्ड बने और पुराने ध्वस्त हुए हैं.

होना होता तो ये होता कि एक सार्थक बहस पर राजनीतिक विरोध अपनी जगह लेता और वहीं तक सीमित रहता. जो निर्मला सीतारमण ने किया वो नॉर्म होना चाहिए था, अपवाद नहीं. लेकिन हम ऐसे टाइम में रह रहे हैं कि बेसिक मिनिमम कर्टसी यानी किसी को इज्जत देना, उनसे भला व्यवहार करना बहुत बड़ी बात लगती है.

खैर, इस बात की ख़ुशी है कि कोई तो है जो सेंसिबिलिटी और सभ्यता को बचाए रखने की कोशिश में है. शुक्रिया निर्मला सीतारमण.

LIVE TV