गर्मियों में पुदीना खाने से आप रहेंगी इन 8 तरह की बीमारियों दूर

अक्सर गर्मियों में हमें पुदीने की याद आने लगती हैं। जी हां पुदीना जिसे हम पिपरमिंट के नाम से भी जानते हैं। तासीर ठंडी के कारण इसे गर्मियों की संजीवनी बूटी माना जाता है। यूं तो ज्‍यादातर महिलाएं इसका इस्‍तेमाल चटनी के रूप में करती हैं क्‍योंकि इसकी चटपटी चटनी खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है। लेकिन इसका इस्‍तेमाल कई तरह की बीमारियों के लिए हर्बल उपचार के रूप में किया जा सकता है।

आपने देखा होगा पेट दर्द होने पर मां हमेशा पुदीना लेने की सलाह देती हैं। इसके अलावा गर्मियों में इसकी चटनी या पन्‍ना बनाकर इसलिए लिया जाता है, ताकि गर्मी से राहत मिलें। स्‍वाद, सुगंध, हेल्‍थ और ब्‍यूटी का ऐसा संगम बहुत कम पौधों में देखने को मिलता है। आप पुदीने को एक घरेलू उपचार के रूप में भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं क्‍योंकि पुदीने की प‍त्ती औषधीय गुणों से भरपूर होती है। आज हम आपको इसके हेल्‍थ बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

गर्मियों में पुदीना खाने से आप रहेंगी इन 8 तरह की बीमारियों दूर

पेट के लिए अमृत

डाइजेशन सिस्टम भोजन को एनर्जी में बदलकर बॉडी को रोगों से लड़ने में हेल्‍प करता है। डाइजेशन सिस्टम खराब होने पर न तो खाना पचता है और न ही बॉडी को भरपूर पोषण मिलता है। इसलिए डाइजेशन को ठीक रखना बहुत जरूरी है। पुदीना लेने से डाइजेशन सिस्‍टम सही रहता है। पुदीना आपको कई तरह की पेट की बीमारियों से लड़ने में हेल्‍प मिलती है। पुदीने का सेवन पेट को अंदर से ठंडक देने के साथ खराब डाइजेशन सिस्टम को भी ठीक करने में हेल्‍प करता है। पुदीना का रस या इसे कच्चा खाने से पेट में बनने वाली गैस, पेट दर्द, पेट में सूजन और ऐंठन की समस्या से राहत मिलती है। अगर आपको हमेशा पेट में दर्द, भारीपन और डाइजेशन संबंधी समस्याएं रहती हैं तो आप पुदीने का सेवन कर सकती हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्र की हत्या!

दांतों को रखता है हेल्‍दी

अपने एंटी-बैक्‍टीरियल गुणों के कारण पुदीना दांतों से जुड़ी कई समस्यओं को दूर करने में हेल्‍प करता है। आपने देखा होगा ओरल हेल्‍थ से जुड़े विभिन्‍न प्रोडक्‍ट में मेन्‍थॉल शामिल होता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पुदीना ओरल हेल्थ के लिए अच्छा होता है।

मुंह की बदबू रोकें

अगर आप मुंह की बदबू से परेशान रहती हैं तो आपको पुदीना लेना चाहिए। पुदीने में एंटी-बैक्‍टीरियल और मेन्थॉल होता हैं जो किसी भी तरह के बैक्टीरिया के कारण आने वाली बदूब के विकास को रोकते हैं। आपने दखा होगा कि अधिकांश माउथ फ्रेशनर में पुदीना मौजूद होता है।

पीरियड्स में फायदेमंद

अगर आपके पीरियड्स समय पर नहीं आते तो आप पुदीना ले सकती हैं। महिलाएं पुदीने की पत्तियां सूखाकर उनका चूर्ण बनाकर शहद के साथ लेगी तो आपके पीरियड्स ना केवल समय पर होगें बल्कि तो आपकी मसल्‍स को भी काफी आराम मिलेगा और पीरियड्स में होने वाली ऐंठन दूर होगी।

टीम इंडिया का एलान, इस तारीख को विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेंगे विराट कोहली , जानें पूरा शेड्यूल

सिरदर्द का सबसे अच्‍छा इलाज

पुदीना सिरदर्द और माइग्रेन का भी सबसे अच्‍छा इलाज है। सिरदर्द होने पर दवाएं लेने से अच्‍छा है कि आप पुदीने की चाय लें। साथ ही सिर दर्द से राहत के लिए आप अपने माथे पर पुदीने के तेल का मालिश कर सकती हैं। इसके अलावा कई बार सिरदर्द तनाव और चिंता के कारण होता है ऐसे में पुदीने को अपनी डाइट में शामिल करें।

LIVE TV