जानिए बिरयानी के लिए आपस में भिड़ गए कांग्रेस समर्थक, 9 लोग हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली : चुनावी सरगर्मी तेज  हैं , जहां ऐसे में वोटरों को साधने के लिए नेता कई तरह के तरीके अपनाते नजर आ रहे हैं. इस दरम्यान उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से एक मजेदार घटना सामने आई हैं। वहां से नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस उम्मीदवार हैं। जहां उन्होंने इस चुनावी मौसम में समर्थकों के बीच बिरयानी बंटवाने का इंतजाम किया हैं। बिरयानी बांटी भी गई, लेकिन पहले बिरयानी खाने की होड़ में उनके समर्थक आपस में भिड़ गए। वहीं इस भिड़ंत में कई लोग घायल हो गए हैं।

 

बिरयानी

 

बता दें की अधिकारियों का कहना हैं की चुनावी सभा के बाद दोपहर के समय भोजन के लिए बिरयानी परोसी जानी थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों में पहले बिरयानी खाने की होड़ में झड़प हो गई। जहां सूचना मिलते घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और हिंसक भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया हैं।

 

Video : महागठबंधन की पहली रैली…कहा से होगा शंखनाद…

क्षेत्र अधिकारी राम मोहन शर्मा ने बताया कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में जमील और उनके बेटे नईम अहमद समेत 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।  घटना के संबंध में अभी तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उनका कहना हैं की गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

काकरौली थाना क्षेत्र के टडहेड़ा गांव में शनिवार को पूर्व विधायक मौलाना जमील के घर पर चुनावी सभा आयोजित की गई थी। लेकिन जमील हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। जहां जमील ने बीते सप्ताह बसपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। वह 2012 में मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। जहां बिजनौर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा।

LIVE TV