इलाज के दौरान मासूम की मौत, परिजनों ने शव रख कटा हंगामा

रिपोर्ट – ब्रजेश पंत

ललितपुर: जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक मासूम की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा| परिजनों और उनके समर्थकों ने मासूम के शव को घण्टाघर पर रख कर जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

सूचना के बाद घंटाघर पर भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे जहां परिजनों को पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया।

बताया गया थाना जखोरा अंतर्गत रहने बाले एक परिवार ने अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को बुखार आने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की देख रेख में मासूम को भर्ती किया गया।

फौजी ने अपनी ही पत्नी पर किया तेज़ाब से हमला

परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने बच्चे का कोई इलाज नही किया जिससे बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की मौत के बाद परिजन देर रात जिला अस्पताल से मासूम के शव को लेकर घंटाघर पर आ गए और शव रोड पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। मामला बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स और सीएमओ पहुंचे|

जहां उन्होंने मासूम के पोस्टमार्टम कराने के साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिया है। साथ ही कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV