बिहारः छापेमारी में बरामद हुए लाखों के जाली नोट, पांच लोग गिरफ्तार

पटना: नोटबंदी के समय यह दावा किया गया था कि इससे जाली नोटों पर रोक थाम लग जाएगी और लोगों को इसके लिए कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन सरकार के सारे दावों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

बिहार में जहां छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं। इन जाली नोटों के साथ पुलिस ने पांच लोगों को भी अरेस्ट किया है।

इस बात की जानकारी सारण पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेस में दी। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर गुरुवार की देर रात जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर, कोपा और रिविलगंज में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच लाख 25 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये। साथ ही मौके से प्रिंटर, पेपर के साथ-साथ बिना काटे गये नोट बरामद किये गये। एसपी ने बताया कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

रालोद प्रमुख अजित सिंह की फिसली जुबान, पीएम मोदी के निजी जीवन को लेकर कह दी ऐसी बात की…

कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन जाली नोटों को खपाया जाना था। ये लोग लगभग एक महीने से जाली नोटों के कारोबार में लिप्त थे।

मिली जानकारी के मुताबिक इन जाली नोटों को बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और असम भेजा जाता था। अब तक करीब एक करोड़ से ज्यादा के जाली नोट बाजार में खपाये जा चुके हैं। एसपी ने इस बड़े काम के लिए इस एसआईटी टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है।

LIVE TV