
नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजीत सिंह भी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी का खाता खुलवाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इसी क्रम में वह बागपत में चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे।
जहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि पीएम को ऐसी ठोकर मारो कि वो नागपुर जाकर पड़े और वापस न आए।
अजीत सिंह ने यहां पीएम मोदी के निजी जीवन को लेकर भी टिप्पणी की है। अजीत सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी ने तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ दिलाने की बात करते हैं।
लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं दिया, बिना तलाक दिए ही छोड़ दिया। उन्होंने यह बात यहां के बड़ौत क्षेत्र में हीरोज कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए कही है।
उन्होंने यहां पर अपने बेटे जयंत चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने अपने निशाने पर पीएम मोदी को रखा। अजीत सिंह ने पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम योगी को भी घेरा है।
अजीत सिंह ने कहा है कि मोदी-योगी भी क्या जोड़ी है, ये मूर्तियां बनवाते हैं, आरती करते हैं और फिर दंगे करवाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि पीएम मोदी को ऐसी ठोकर मारो कि वो नागपुर जाकर पड़े और वापस न आए।
बीएसएनएल में निकली बम्पर भर्तिया, कंपनी बोर्ड ने किया बड़ा फैसला
गौरतलब हो कि चुनाव प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे पर चुनावी मुद्दों को लेकर एक दूसरे की आलोचना करते रहते हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी नेता ने पीएम मोदी के निजी जीवन को लेकर चुनाव रैली के दौरान टिप्पणी की है। यहां अजीत सिंह ने तीन तलाक को लेकर पीएम मोदी को अपने निशाने पर रखा था।